Badlapur encounter Case: बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी अक्षय शिंदे की एनकाउंटर में हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस एनकाउंटर को लेकर महाराष्ट्र पुलिस से सख्त सवाल पूछे हैं। कोर्ट ने पुलिस की उस कहानी पर भी सवाल उठाए हैं, जिसमें दावा किया गया कि अक्षय शिंदे ने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गोली मारी। बॉम्बे हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच, जिसमें जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण शामिल थे, ने मंगलवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस की कहानी पर गंभीर सवाल उठाए। कोर्ट ने कहा, ‘यह कैसे संभव है कि अक्षय शिंदे जैसे व्यक्ति ने पुलिस की पिस्तौल छीन ली और फिर उसे चलाया?
The Indian Express posed a few of the queries raised by the court with serving cops who use these pistols. The Bombay High Court on Tuesday came down heavily on the Maharashtra police over the death of Badlapur sexual assault accused Akshay Shinde in an encounter on Monday. The Division Bench of Justice Revati Mohite Dere and Justice Prithviraj Chavan questioned the Thane police’s claim that Shinde had snatched a policeman’s weapon, prompting the cops to open fire at him.
