पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद जैसी दिखने वाली एक संरचना का शिलान्यास किया। इससे पहले उनके समर्थक ईंटें सिर पर उठाकर ले जाते हुए भी दिखे थे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई। कोर्ट पहले ही कह चुका था कि वो मस्जिद निर्माण में दखल नहीं देगा, लेकिन कबीर के इस कदम से राजनीतिक बहस और तेज हो गई है और प्रशासन पूरी स्थिति पर नज़र रखे हुए है।
