Baba Ramdev on Trump: नागपुर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क (patanjali food and herbal park) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने इस प्रोजेक्ट के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह न सिर्फ किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि देश में शुद्ध और प्राकृतिक उत्पादों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करेगा। फूड पार्क के उद्घाटन (food park udghatan) के दौरान बाबा रामदेव (baba ramdev) ने सिर्फ व्यावसायिक योजनाओं पर ही बात नहीं की, बल्कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति और अर्थव्यवस्था को लेकर भी अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी (us tariff policy) पर कड़ा प्रहार करते हुए इसे ‘टैरिफ टेररिज्म’ (शुल्क आतंकवाद) करार दिया। उन्होंने कहा, “ट्रंप ने लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं को तोड़ दिया है। न तो वे वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) की सुनते हैं, न ही वर्ल्ड बैंक की। डॉलर की कीमत बढ़ाकर गरीब और विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था को तबाह किया जा रहा है। यह आर्थिक आतंकवाद है।”