योग गुरू से बिजनेस गुरू बने बाबा रामदेव ने प्राइवेट सिक्योरिटी कारोबार में भी ताल ठोक दी है। रामदेव ने प्राइवेट सिक्योरिटी का नाम पराक्रम रखा है। इस सिक्योरिटी के जरिए बाबा देशभर के युवओं को सैनिको जैसा ट्रेनिंग देंगे और जॉब मुहैया कराएंगे। बाबा रामदेव ने कहा कि देश भर करीब 5 करोड़ प्राइवेट गार्ड की अभी जरूरत है, लेकिन अच्छे गार्ड की भारी कमी है। हम पराक्रम के जरिए उस कमी को भरेंगे। हम देश भर के युवाओं को वराक्रम के माध्यम से ट्रेनिंग और अच्छी सैलरी पर जॉब मुहैया कराएंगे।
… और पढ़ें