उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। चुनाव में बीजेपी ने अप्रत्याशित सफलता प्राप्त की है। राज्य में बीजेपी ने 325 सीटें प्राप्त की हैं। वहीं पिछले पांच साल से सत्ता में बनी हुई समाजवादी पार्टी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और 50 से कम सीटों पर सिमट गई। इस हार के बाद सभी पार्टियां एक एक करके ईवीएम पर सवाल उठा रही हैं। वहीं अपनी पार्टी की हार
और बीजेपी की जीत पर बोलते हुए आजम खान ने पीएम को जवाब दिया। रामपुर में अपने समर्थकों के बीच में बोलते हुए आजम खान ने पीएम की भाषण में कहीं गई बात फलों से लदों हुए पेड़ झुक जाते हैं का जवाब दिया। इससे पहले चुनाव नतीजें आने से पहले आजम ने कहा था कि अगर राज्य में उनकी पार्टी हारती है तो इसके लिए अकेले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिम्मेदार नहीं होंगे। आजम के मुताबिक अखिलेश की हार हुई तो सबकी हार होगी। आजम खान ने कहा, अगर उप्र विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ता है तो इसका ठीकरा अखिलेश के सिर नहीं बल्कि जनता पर फोड़ा जाना चाहिए। यहां तक कि आजम ने यह भी कह दिया कि अगर उनकी पार्टी हारी तो प्रदेश की जनता भुगतेगी।
… और पढ़ें