Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर (ram mandir) बनने और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (ram lala pran pratishtha) के बाद आज यानी कि 17 अप्रैल को पहली रामनवमी (ram navami) के चलते खास तैयारियां की गई हैं….। भगवान रामलला (bhagwan ram) के जन्मोत्सव का जश्न मनाने के लिए पूरी अयोध्या सजाई गई है।…. बता दें कि रामनवमी (ram navami) के दिन दोपहर 12 बजे जब श्रीराम (shri ram) का जन्म हुआ और उसके के बाद उनके माथे पर सूर्य की किरण पड़ी। भगवान राम (bhagwan ram) का सूर्य अभिषेक विज्ञान के फॉर्मूले के तहत किया गया है…। वैज्ञानिकों ने इस पर रिसर्च किया था और इसका बीते दिनों कई बार ट्रायल भी किया गया था, जो कि सफल रहा।