Bangladesh: ‘5 अगस्त 2024’ ये तारीख बांग्लादेश के इतिहास में काला अध्याय के रूप में जाना जाएगा… जब एक भीड़ इस कद्र उग्र हो जाती है…कि…वो अपने ही पीएम आवास में घुसती है… और जमकर तोड़फोड़ करती है… ये गुस्सा बांग्लादेश में आरक्षण (bangladesh reservation) सिस्टम को लेकर था…इस गुस्से का शिकार सिर्फ वहां सत्ता पर काबिज शेख हसीना (sheikh hasina) ही नहीं होती है… बल्कि उनके पार्टी के तमाम वो बड़े नेता भी होते हैं जो… हसीना सरकार में अहम भूमिका निभा रहे थे…और शेख हसीना के करीबी रहे हैं… इसके अलावा भीड़ वहां के अल्पसंख्यक और खास कर हिंदुओं को निशाना बनाती है… और ये सिलसिला अब भी जारी है… इंडियन एक्सप्रेस ने शेख हसीना के वरिष्ठ नेताओं के बातचीत पर एक रिपोर्ट छापी है…जिसमें बांग्लादेश से जुड़ी कई बड़े खुलासे हुए हैं… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में
क्या हैं वो खुलासे ? और यूनुस सरकार पर क्यों लग रहे हैं तानाशाही के आरोप ?