Aus Vs Ind Test:पिछले दिनों भारतीय टीम(indian team) को इंदौर टेस्ट मैच(indore test match) में ऑस्ट्रेलिया(austrailia) ने 9 विकेट से हरा दिया… रोहित ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया(australia) के सामने सिर्फ 76 रनों का टारगेट(target) दिया था… जिसे उसने तीसरे दिन लंच से पहले 19वें ओवर की आखिरी गेंद(last ball) पर हासिल कर लिया… इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप यानी(world test championship) WTC के फाइनल में जगह बना ली है… इस हार के बाद भारतीय टीम(indian team) की बहुत आलोचनाए हो रही हैं… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में भारतीय टीम(indian team) के हार की क्या-क्या रही वजहें…