Aurangzeb Controversy: Abu Azmi के बयान के बाद Aditya Thackeray ने Devendra Fadnavis पर साधा निशाना

Aurangzeb Controversy: महाराष्ट्र में सपा नेता अबू आजमी के औरंगजेब पर बयान से विवाद बढ़ा. बीजेपी और महाविकास अघाड़ी ने गिरफ्तारी की मांग की. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा को घेरा. कांग्रेस भी नाराज है. लेकिन इसी बीच श‍िवसेना नेता आद‍ित्‍य ठाकरे ने योगी आद‍ित्‍यनाथ का नाम लेकर देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साध द‍िया. शिवसेना (उद्धव गुट) नेता आदित्य ठाकरे ने औरंगज़ेब की तारीफ को लेकर विवादों में घिरे

समाजवादी पार्टी नेता अबू आज़मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ठाकरे ने कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र की राजनीति में हिंदुत्व के खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन से अबू आज़मी पर सख्त कदम उठाने की अपील की और आरोप लगाया कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसे बयान देकर समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मुद्दे पर महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मचा हुआ है, जहां बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) भी अबू आज़मी पर हमलावर हो गई हैं।

और पढ़ें