कोरोना वायरस से जुड़ी सबसे बड़ी खबर ये है कि मशहूर
Astrologer Bejan Daruwalla हमें अलविदा कह गए हैं। वो 90 साल के थे। अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बेजान दारूवाला के बेटे नास्तुर दारूवाला का कहना है कि उनकी मौत की वजह निमोनिया और ऑक्सीजन की कमी है। कोरोना वायरस नहीं।