हमारी पृथ्वी के करीब से Astroids का गुजरना भले ही आम बात हो, लेकिन कुछ Ulkapind ऐसे भी होते हैं, जो बेहद खतरनाक माने जाते हैं। ऐसे ही एक खतरनाक एस्टेरॉयड के बारे में अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने चेतावनी जारी की है। ये Astroid 24 July को हमारी धरती के काफी करीब से गुजरेगा। कितना बड़ा है ये एस्टेरॉयड और इससे धरती को कितना है खतरा?