मनीष सिसोदिया ने पंजाब के वोटरों से कहा- “अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री मानें”

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुखयमंत्री अरविंद केजरीवल पंजाब में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। इस बात का संकेत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिया। मनीष सिसोदिया ने मोहाली में एक रैली के दौरान पंजाब के वोटरों से कहा कि “आप ये समझ कर वोट दें कि आप अरविंद केजरीवाल को वोट दे रहे हैं। आपका वोट केजरीवल के नाम पर है।” आगे सिसोदिया

ने ये भी कहा कि जो भी मुख्यमंत्री बने, केजरीवाल की ज़िम्मेदारी होगी कि जो वादे किए जा रहे हैं उन्हें पूरा करवाएं। मनीष सिसोदिया की इस बात से अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार अरविंद केजरीवाल हो सकते हैं। और अगर ऐसा होता है तो इसे पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा दांव माना जा सकता है। वहीं मनीष सिसोदिया की इस बात पर पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा िक केजरीवाल को पंजाब के मुख्यमंत्री बताकर लोगों से वोट मांग कर मनीष सिसोदिया ने अपनी योजना का खुलासा कर दिया है। इससे साबित होता है कि उन्हें पंजाबियों पर भरोसा नहीं है।

और पढ़ें