UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव (UP BY Polls)को लेकर यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने दो सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। वहीं निषाद पार्टी के ऐलान के बाद चारों तरह इस बात की चर्चा जोरों पर है कि यूपी एनडीए में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। हालांकि इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला का कहना है कि यूपी उपचुनाव को लेकर एनडीए की ओर से अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इसके साथ ही नहीं कोई सार्वजनिक रूप से घोषणा हुई है। कौन सी सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा इसके बारे में अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है।