यह घटना शुक्रवार शाम करीब 5:50 बजे की है जब असम राइफल्स की 33वीं बटालियन का काफिला मणिपुर के बिष्णुपुर ज़िले के नंबुल साबल लेकाई इलाके में नेशनल हाईवे-2 से गुजर रहा था। तभी अचानक कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए और पाँच अन्य घायल हो गए।