Rahul Gandhi Meet Zubeen Family: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंचे। वे असम के सिंगर जुबीन गर्ग के समाधि स्थल पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। राहुल ने समाधि पर गमसा (पारंपरिक असमिया स्कार्फ) भी चढ़ाया। राहुल ने वहां आयोजित नाम-कीर्तन (प्रार्थना) में भी भाग लिया और नाहोर (भारतीय गुलाब शाहबलूत) का पौधा भी लगाया। राहुल ने कहा जुबीन गर्ग के परिवार और असम के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि सिंगापुर में उनके साथ क्या हुआ। जितनी जल्दी सच्चाई सामने आए, उतना ही बेहतर है क्योंकि ज़ुबीन गर्ग के परिवार को समाधान की जरूरत है। असम सरकार का कर्तव्य है कि वह जुबीन गर्ग की मौत की निष्पक्ष जांच करे और उसके परिवार को बताए कि सिंगापुर में वास्तव में क्या हुआ था। राहुल जुबीन के घर जाकर परिवार के सदस्यों से भी मिले।