Assam Floods: काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (kaziranga national park) की फील्ड निदेशक सोनाली घोष (sonali ghosh) ने बताया कि बाढ़ के कारण अब तक काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (kaziranga national park) में 159 जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है। सोनाली घोष (sonali ghosh) ने कहा, “159 जंगली जानवरों में से 128 हॉग डियर, 9 गैंडे, 2 दलदली हिरण और 2 सांभर बाढ़ (assam flood) के पानी में डूबने से मर गए।