Assam Flood: गुवाहाटी (guwahati) में लोगों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है। भारी बारिश (assam floods) के कारण हर तरफ जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। ये (flood) स्थिति दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। भारी बारिश (assam rain) के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बारिश के कारण जो जलभराव (assam floods) हुआ है…उसने आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को बहुत प्रभावित कर दिया है। सड़कें तलाब (assam flood news) बन चुकी हैं….आवाजाही कम हो चुकी है। और लगातार लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। Flood in Assam