Assam Coal Mine Disaster: असम में एक कोयला खदान में सोमवार को पानी भर जाने से 15 मजदूर फंस गए, असम में एक कोयला खदान में सोमवार को पानी भर जाने से 15 मजदूर फंस गए । यह घटना दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो के 3 किलो इलाके में स्थित असम कोयला खदान में हुई। दीमा हसाओ के एसपी मयंक कुमार झा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो इलाके में एक कोयला खदान के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। हम अभी सटीक संख्या नहीं बता सकते।” Assam: सीएम हिमंता ने बताया कि बचाव अभियान के लिए सेना की मदद मांगी गई
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उमरांगसो से परेशान करने वाली खबर है, जहां श्रमिक कोयला खदान में फंस गए हैं। सटीक संख्या और स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं है। जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मेरे सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। सभी की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।’’
 
   
   
   
   
   
  
 
   
   
   
   
  /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/12/benefits-of-consume-sesame-seed-oil-2025-10-12-19-22-51.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/11/benefits-of-giloy-juice-2025-10-11-16-18-41.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-monalisa-photoshoot-2025-10-10-13-02-06.jpg) 
  
   
  