Assam Coal Mine Flood: क्या होती है Rat Hole Minning 9 मजदूरों को बचाने के लिए Rescue Operation जारी

Assam Coal Mine News: असम (Assam) के उमरंगसो इलाके की 300 फीट गहरी रैट होल माइनिंग खदान (Coal Mine) में हुए हादसे में अब तक 8 मजदूर फंसे हुए हैं, जबकि एक मजदूर का शव बरामद किया गया है। यह हादसा 6 जनवरी की सुबह 7 बजे हुआ था। घटना के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में सेना, वायुसेना, नेवी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय बचाव दल

जुटे हुए हैं। यह इलाका मेघालय बॉर्डर के पास पड़ता है। मजदूर 50 से 100 फीट के बीच फंसे बताए जा रहे हैं। असम पुलिस रेस्क्यू में जुटी है। फिलहाल दो मोटर पंपों के सहारे टनल से पानी बाहर निकाला जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए गुवाहाटी से भी कई टीमों को रवाना किया गया है। रैट होल माइनिंग तकनीक के बारे में जानते हैं।

#assamnews #assamcoalmine #assamlatestnews

और पढ़ें