Anil Dujana Encounter: UP STF Team के द्वारा अनिल दुजाना के एनकाउंटर के बाद Owaisi ने कही ये बात!

Anil Dujana Encounter: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी(asaduddin owaisi) लगातार कर्नाटक विधानसभा चुनाव(karnataka vidhan sabha chunav) के प्रचार में लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने मेरठ में मारे गए गैंगस्टर अनिल दुजाना(gangster anil dujana) के एनकाउंटर पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि सजा देना कोर्ट का काम है, गोली से किसी को सजा नहीं दी जाती.