Owaisi on Ind VS Pak: दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर देश की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहा है। इसी कड़ी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी तीखा बयान दिया। ओवैसी ने कहा कि मेरा सवाल असम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों समेत सभी से है कि जब पाकिस्तान ने पहलगाम में हमारे 26 नागरिकों की पहचान धर्म पूछकर की और फिर उन्हें गोली मार दी, तो क्या आपके पास इतनी ताकत भी नहीं कि आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से इनकार कर सकें?