Pak Vs Afg Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 सीजन के सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा कर अपनी जगह पक्की कर ली है… यह मैच बुधवार यानी 7 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Shahraj Cricket Stadium) में खेला गया… मैच में फैंस के साथ खिलाड़ियों के बीच भी जमकर लड़ाई देखने को मिली… इस मैच में एक समय ऐसा भी आया था… जब खिलाड़ियों के बीच मारपीट की नौबत तक आ गई थी… पाकिस्तानी प्लेयर आसिफ अली (Asif Ali) ने तो अफगानी बॉलर को मारने के लिए बैट तक उठा लिया था…
