Asean Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के 10-सूत्रीय प्लान की, जो उन्होंने 21वें भारत-ASEAN शिखर सम्मेलन (Asean Summit 2024) में पेश किया। यह प्लान भारत और ASEAN देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम है, खासकर ऐसे समय में जब दुनियाभर में तनाव और संघर्ष बढ़ रहे हैं।