मेरठ की हस्तिनापुर सीट एससी सीट है और यहां से एआईएमआईएम ने विनोद जाटव को टिकट दिया है। विनोद जाटव, जाटव दलित समाज से आते हैं। उधर, हस्तिनापुर सीट से समाजवादी पार्टी ने योगेश वर्मा तो वहीं बीजेपी ने वर्तमान विधायक दिनेश खटीक पर भरोसा जताया है। उधर बीएसपी ने हस्तिनापुर सीट से संजीव जाटव को टिकट दिया है