Asaduddin Owaisi ने तालिबान को लेकर फिर उठाए सवाल, केंद्र सरकार से मांगा जवाब _ Owaisi On Taliban

अफगानिस्तान (Afghanistan) अब तालिबान (Taliban) के कब्जे में आ गया है. तालिबान पूरे देश में कब्जा जमा चुका है, लेकिन पंजशीर (Panjshir) प्रांत तक अभी वह नहीं पहुंच पाया है. पंजशीर प्रांत में नॉर्दर्न एलायंस (Northern Alliance) के लड़ाके तालिबान के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं…वहीं असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर तालिबान को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछे हैं.