Putin on Hitler Way: रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जारी जंग के बीच एक सनीसनीखेज़ आरोप सामने आया है। यूक्रेन ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने पांच लाख यूक्रेनी नागरिकों को एक बेहद कठिन हालत वाले सखालिन आईलैंड (Sakhalin Island) पर कैद करके रखा है। जानकार मानते हैं कि अगर इन आरोपों में सच्चाई हुई तो दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर (Adolf Hitler) के होलोकास्ट (Holocaust) की यादें ताजा हो सकती हैं।