Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) की शराब घोटाले मामले (delhi liquor scam) में गिरफ्तारी के बाद से ही… दिल्ली सरकार (delhi government) संकट में आ गई है… इस बीच कोर्ट 15 दिनों की न्यायिक हिरासत (arvind kejriwal jail) में तिहाड़ जेल (tihar jail) भेज दिया है… इसके साथ ही केजरीवाल देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री (delhi cm) हैं…जिन्हें पद पर रहते हुए गिरफ्तार किया गया है…गिरफ्तारी के बावजूद केजरीवाल (arvind kejriwal) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देने का फैसला किया है… हालांकि मुख्यमंत्री (cm arvind kejriwal) को जेल से सरकार चलाने देने की अनुमति का अधिकार दिल्ली के उपराज्यपाल के ही पास है…ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) सीएम बने रहेंगे… यदि बने रहेंगे तो कैसे सरकार कैसे चलाएंगे… और उनके पास जेल में कौन-कौन से अधिकार है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में इन्ही सभी सवालों के जवाब…
