Arvind Kejriwal ने कुछ ऐसे गिनाई मुफ्त की रेवड़ी, Janta की Adalat में PM Modi पर बोला हमला

AAP Janta Adalat : अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूपी में पिछले 7 सालों से डबल इंजन वाली सरकार है, लोकसभा चुनाव में उनकी सीटें आधी हो गई हैं। मणिपुर में भी डबल इंजन वाली सरकार है, वह जल रहा है। आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा,’मैं कल शाम को टीवी देख रहा था, एग्जिट पोल आ रहे थे। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से भाजपा की डबल इंजन सरकारें जा

रही हैं। देश में डबल इंजन फेल हो गया है। पहला इंजन जून में फेल हो गया था, जब उन्हें 240 सीटें मिली थीं। दूसरा इंजन भी धीरे-धीरे झारखंड और महाराष्ट्र से फेल हो जाएगा। लोग समझ गए हैं कि डबल इंजन सरकार का मतलब है महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार।’

और पढ़ें