Arvind Kejriwal Tihar Jail: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) को कोर्ट ने 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत (arvind kejriwal jail) में भेज दिया है। अब केजरीवाल (arvind kejriwal) को तिहाड़ जेल में भेज दिया गया है। इसी कड़ी में तिहाड़ जेल (tihar jail) में की गई तैयारियों पर बोलते हुए तिहाड़ जेल के पूर्व पीआरओ सुनील कुमार गुप्ता ( sunil kumar gupta) ने कहा कि उनको सेफ और सेक्योर जगह पर रखना है जिससे कोई उनपर अटैक न कर सके। सीएम केजरीवाल (cm arvind kejriwal) योगा करते है तो उनको ऐसे जगह पर रखा जाएगा जिससे उनको योगा की सुविधा भी मिल सके।
