Citizenship Amendment Act: केजरीवाल (arvind kejriwal) ने दावा किया कि भाजपा (bjp) को चुनाव (election 2024) में फायदा होगा क्योंकि पड़ोसी देशों से भारत में बसने वाले गरीब अल्पसंख्यक उसका वोट बैंक बन जायेंगे। केजरीवाल (arvind kejriwal) ने कहा कि “भाजपा ने पाकिस्तानी और बांग्लादेशी निवासियों के लिए भारत के दरवाजे खोल दिए हैं। यह देश के लिए खतरनाक है; पूर्वोत्तर राज्यों – विशेषकर असम – को इसके लिए भुगतान करना होगा। बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों के कारण असम (caa protest in assam) की संस्कृति खतरे में है। भाजपा (bjp) इन अवैध प्रवासियों को नागरिकता प्रदान करना चाहती है ”…