Arvind Kejriwal Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) ने अपनी गिरफ्तारी के विरोध में सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में याचिका दायर की थी। जिस पर सुप्रीम कोर्ट(supreme court on arvind kejriwal) में सुनवाई हुई है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि केस लंबा चलेगा ऐसे में अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार कर सकते हैं। बता दें अब इस मामले में कोर्ट 7 मई को सुबह 10.30 मिनट पर सुनवाई करेगा। बेंच ने कहा कि मेन केस यानी जिसमें केजरीवाल (arvind kejriwal) ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी है, इसमें समय लग सकता है। कोर्ट ने ED से कहा- अगली सुनवाई में अंतरिम जमानत की शर्तों को भी बताया जाए। हमे अंतरिम जमानत देने या न देने पर अभी फैसला करना है। हम 7 मई को इस पर सुनवाई करेंगे।