Arvind Kejriwal House: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उनके बंगले की जांच सीवीसी द्वारा की जाएगी, इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। सीवीसी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने सभी नियमों को ताक पर रखकर आठ एकड़ में 40 हजार स्क्वायर यार्ड में बंगले का निर्माण करवाया था। अब इस मामले में ही CPWD एक विस्तृत जांच करने वाला है।