Arvind kejriwal News: लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) करीब है, कुछ दिनों में तारीखों का ऐलान भी हो जाएगा, ऐसे में प्रचार (election 2024 campaign) जोरों पर चलने वाला है। उस प्रचार में कौन क्या नेरेटिव सेट करेगा, इस पर काफी कुछ निर्भर रहने वाला है। इस देश में वैसे भी कई मौकों पर असल मुद्दों से ज्यादा नेरेटिव की वजह से वोटिंग पैटर्न बदल जाते हैं। यहीं वो फैक्टर है जो आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) की आगामी चुनाव में चुनौती बढ़ा सकता है। इस समय तक मोहल्ला क्लीनिक को लेकर जो घोटाले (delhi liquor scam) लगे हैं, उसमें कुछ भी साबित नहीं हुआ है,लेकिन बीजेपी (bjp) नेरेटिव सेट करने में देर नहीं लगाएगी कि खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाली पार्टी (aap) एक बार फिर बेईमान साबिक हो चुकी है। लेकिन क्या है ये “मैं भी केजरीवाल (arvind kejriwal) संवाद” देखिये वीडियो में!