Arvind Kejriwal LIVE: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर देश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (virendra sachdeva) ने कहा, “शराब शरीर और आत्मा का नाश करती है लेकिन इस शराब (delhi liquor policy) ने तो अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal ed) की आत्मा का भी नाश किया है। आज सुबह से चोरों की बारात शोर मचा रही है। जब चोरी की थी तो क्या उस समय ध्यान नहीं आया था?”
