Arunachal Woman Detained: शंघाई में अरुणाचल की जिस बेटी को रोका, उसने अब क्या-क्या बताया ?

Arunachal woman detained: लंदन से जापान जा रही अरुणाचल प्रदेश की मूल निवासी प्रेमा वांगजॉम थोंगडोक (35 वर्षीय, यूके बेस्ड) को 21 नवंबर को शंघाई पूडोंग एयरपोर्ट पर 18 घंटे की बेरहमीपूर्ण हिरासत झेलनी पड़ी। चीनी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनके भारतीय पासपोर्ट को ‘अमान्य’ घोषित कर दिया, क्योंकि जन्मस्थान में ‘अरुणाचल प्रदेश’ लिखा था। अधिकारियों ने तंज कसते हुए कहा, “अरुणाचल चीन का हिस्सा है, तुम चीनी हो, चीनी पासपोर्ट

बनवाओ।” पासपोर्ट जब्त कर लिया गया, जापानी वीजा होने के बावजूद आगे की फ्लाइट रोकी गई। थोंगडोक को बिना ठीक से खाने-पानी के ट्रांजिट एरिया में बंद रखा गया।

और पढ़ें