Arunachal woman detained: लंदन से जापान जा रही अरुणाचल प्रदेश की मूल निवासी प्रेमा वांगजॉम थोंगडोक (35 वर्षीय, यूके बेस्ड) को 21 नवंबर को शंघाई पूडोंग एयरपोर्ट पर 18 घंटे की बेरहमीपूर्ण हिरासत झेलनी पड़ी। चीनी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनके भारतीय पासपोर्ट को ‘अमान्य’ घोषित कर दिया, क्योंकि जन्मस्थान में ‘अरुणाचल प्रदेश’ लिखा था। अधिकारियों ने तंज कसते हुए कहा, “अरुणाचल चीन का हिस्सा है, तुम चीनी हो, चीनी पासपोर्ट
… और पढ़ें