Amit Shah vs Manoj Jha: सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने 11 दिसंबर के अपने फैसले में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत किया है। इसने हमें याद दिलाया कि एकता और सुशासन के लिए साझा प्रतिबद्धता ही हमारी पहचान है। आज जम्मू, कश्मीर (jammu kashmir )और लद्दाख में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे को साफ-सुथरा माहौल मिलता है, जिसमें वह जीवंत आकांक्षाओं से भरे अपने भविष्य को साकार कर सकता है। आज लोगों के सपने बीते समय के मोहताज नहीं, बल्कि भविष्य की संभावनाएं हैं। जम्मू और, कश्मीर में मोहभंग, निराशा और हताशा की जगह अब विकास, लोकतंत्र और गरिमा ने ले ली है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (amit shah) ने राज्यसभा (rajya sabha) को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने (manoj jha) कहा कि कांग्रेस अब भी अनुच्छेद 370 (article 370) हटाने को गलत बता रही है. साथ ही कहा कि कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के फैसले को भी सही नहीं मान रही है।