साउथ कोरिया के राष्ट्रपति की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। देश की एक अदालत ने पहली बार मार्शल लॉ की घोषणा के लिए महाभियोग लगाए गए राष्ट्रपति यून सूक येओल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। Seol western district court ने joint investigation headquarter के आग्रह पर कोर्ट ने वांरट को मंजूरी दे दी है। यह दक्षिण कोरियाई नेता के खिलाफ विद्रोह और सत्ता के दुरुपयोग की जांच कर रहा है।