J&K के Pulwama में Army, Police और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने जॉइंट ऑपरेशन में धमाके (Pulwama IED) की साजिश को नाकाम कर दिया गया। आप देख सकते हैं कार में कितना भीषण विस्फोटक लगा था। जिसको डिफ्यूज करने के बाद आस-पास घरों तक को नुकसान हुआ है। एक घर मालिक ने कहा, “हमें इस विस्फोट के कारण करीब 30 लाख का नुकसान हुआ है, गनीमत की सभी सुरक्षित हैं।