जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सेना का एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया वहीं दो आतंकी मारे गए। ये मुठभेड़ शुक्रवार सुबह हुई। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात बांदीपुरा इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। बताया जा रहा है कि आतंकी रिहयशी इलाके में जा छिपे थे। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके का घेराव कर इस

ऑपरेशन को अंजाम दिया। सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने इस मुठभेड़ में आतंकियों का सामना किया। वहीं सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकियों की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मंगलवार को बांदीपोरा में ही सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। जिनके पास से 2000 रुपए के नए नोट बरामद किए गए थे। नोटबंदी के बाद से पैसे निकालने के लिए काफी मश्क्कत करनी पड़ रही है, इसके बावजूद आतंकियों के पास से नए नोटों का मिलना सुरक्षा बलों और एजेंसियों के लिए चिंता की बात है।

और पढ़ें