पश्चिम बंगाल: सुकना में आर्मी हेलीकॉप्टर क्रैश; तीन अधिकारियों की मौत

पश्चिम बंगाल के सुकना में सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। जिसमें कि तीन अधिकारियों की मौत हो गई है। बुधवार सुबह 12 बजे के करीब हुए इस हादसे में एक जेसीओ यानि कि जूनियर कमिश्न्ड ऑफिसर बुरी तरह से घायल हो गया। बताया जा रहा है िक जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ वह सेना का चीता हेलिकॉप्टर था जिसमें 4 से 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था होती

है। यह हेलिकॉप्टर आर्मी एविएशन कॉर्प का था और रूटीन सॉर्टी पर सुकना के ऊपर ही उड़ रहा था जब अचानक यह दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इससे पहले तीन अक्टूबर को एयरफोर्स का ट्रेनर विमान जगुआर राजस्थान के पोखरण में क्रैश हो गया था। हालांकि, विमान में सवार दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। सुकना में हुए हादसे में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

और पढ़ें