India China के बीच इन दिनों वास्तविक नियंत्रण रेखा यानि LAC पर तनाव चल रहा है….. इस बीच Army Chief MM Naravane अचानक दो दिवसीय लेह दौरे पर पहुंच गए हैं…….दक्षिण पैंगोंग शो झील (pangong lake)
इलाके में चीन की नापाक हरकत को भारत के मुस्तैद जवानों ने…. असफल करते हुए उस इलाके की ऊंचाई वाले क्षेत्र में अपनी पैठ मजबूत कर ली है…….. तो वहीं दूसरी तफर सीडीएस बिपिन रावत ने….. भारत को दो मोर्चो पर कार्रवाई का खतरा बताया है….. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में आर्मी चीफ के इस दौरे के बारे में साथ ही……. सीडीएस बिपिन रावत के इस बयान का क्या है मतलब…..