Pakistan Election 2023: इधर तहरीके इंसाफ पार्टी (Tehreek e Insaf) यानि पीटीआई (PTI) के मुखिया इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी पर हंगामा मचा हुआ है। उधर पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के मंत्री कह रहे हैं कि मुल्क कंगाल हो चुका है। भारी कर्ज, महंगाई और राजनीतिक अस्थिरता झेल रहे पाकिस्तान के हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। आलम ये है कि न कोई विदेशी मदद मिल रही है, न ही आईएमएफ (IMF) जैसी संस्था का फंड। पाकिस्तान के हालात श्रीलंका (Srilanka) जैसे होते जा रहे हैं। इन सबके बीच देश में आम चुनाव कराने की मांग भी तेज है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि कंगाली के बीच क्या पाकिस्तान के पास चुनाव कराने के पैसे हैं और क्या इससे बदलेंगे हालात?