कोहली-अनुष्का की हल्दी से लेकर मेहंदी, रिंग सेरेमनी की रस्मों के सामने आए Videos, देखें कैसे रहा शादी का जश्न

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी सोमवार 11 नवंबर को सपन्न हो गई। शादी की सभीं रस्में हिंदु- रिवाज से हुईं। विराट कोहली और अनुष्का की शादी की रस्मों से लेकर वरमाला तक की सभी तस्वीरों में दोनों का लुक बेहद ही अट्रैक्टिव लग रहा है। दोनों के डिजाइनर आउटफिट्स भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। अनुष्का ने शादी के

दौरान लाइट पिंक कलर का बेहद ही खूबसूरत एंब्रोइडेड ट्रेडिशनल लहंगा पहना। अनुष्का और कोहली के आउटफिट्स को भारतीय डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है। इस लहंगे के साथ उन्होंने हैंडीक्राफ्ट हेरिटेज इंडियन ट्रेडिशनल गोल्ड की ज्वैलरी पहनी और लाइट मेकअप करवाया। कोहली ने स्टायलिश कलगी वाली पगड़ी और लाइट पिंक कलर की शेरवानी पहनी।

और पढ़ें