Anupriya Patel Speech: यूपी की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने नजूल विधेयक (Nazool Vidheyak) लागू करने की तैयारी कर रही है… इस विधेयक (Nazool Bill) को लेकर बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन में बगावती सुर तेज हो गए है… एनडीए की सहयोगी दल अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने इस विधेयक को गैरजरूरी करार दिया है… अब सवाल ये है कि आखिर ये नजूल विधेयक (Nazool Vidheyak) है क्या… जिसका विरोध एनडीए (NDA) के सहयोगी दल भी कर रहे हैं… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला…?
