अनुपम खेर ने सुनाया अपनी जिंदगी का हैरान करने वाला किस्सा!

Indian Express के खास कार्यक्रम Expresso में Bollywood अभिनेता Anupam Kher ने अपने बचपन का एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा सुनाया है. Anupam Kher ने बताया कि वो बचपन से ही सामान्य बच्चों से अलग थे. उन्होंने कहा कि  परीक्षा में वो मेधावी छात्रों के जैसे उतने नंबर नहीं ला पाते थे, लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने ज़िंदगी के हर इंतिहान को पास किया है.