द इंडियन एक्सप्रेस के खास कार्यक्रम Expresso में अभिनेता अनुपम खेर ने अपने बचपन का एक बेहद ही दिलचस्प किस्सा सुनाया है. अनुपम खेर ने बताया कि वो बचपन से ही सामान्य बच्चों से अलग थे. उन्होंने कहा कि परीक्षा में वो मेधावी छात्रों के जैसे उतने नंबर नहीं ला पाते थे, लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने ज़िंदगी के हर इंतिहान को पास किया है.