CAA Protest: केंद्र द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) (citizenship amendment act) के लिए नियमों को अधिसूचित करने के दो दिन बाद, देश भर में कई छात्र संगठन कानून के तहत मुसलमानों को नागरिकता के अधिकार से बाहर करने के विरोध (caa protest) में उतरे हैं। 13 मार्च को, एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) (student federation of india) के बैनर तले दिल्ली विश्वविद्यालय (delhi university) के छात्रों ने भारी पुलिस (delhi police) तैनाती के बीच विरोध प्रदर्शन किया।