पूरी दुनिया जहां Coronavirus से जूझ रही है….. वहीं इन दिनों भारत चक्रवात (Cyclone) जैसे मुसीबतों का भी सामना कर रहा है…. Amphan और Nisarga के बाद अब एक और तूफान भारत की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है…. अगले कुछ दिनों में इस तूफान के भारतीय तट से टकराने की उम्मीद है… हालांकि इस बार चक्रवाती तूफान की जगह depression बदलने की आशंका है…. तो आइए जानते इस रिपोर्ट में कब आ रहा है यह चक्रवात और किस राज्य को है इससे खतरा