SDM Jyoti Maurya: प्रयागराज (Prayagraj News) के सफाई कर्मी आलोक मौर्य (Alok Maurya) और पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस केस के सामने आने के बाद अब ऐसे कई मामले(jyoti maurya case) सामने आ रहे हैं। एक मामला प्रयागराज(prayagraj news today) से और सामने आ रहा है। रविंद्र कुमार (Ravindra Kumar) प्राइवेट नौकरी करते हैं तो वहीं उनकी पत्नी यूपी पुलिस(uttar pradesh police) में सिपाही है। पीड़ित पति रविंद्र कुमार (Ravindra Kumar) का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को खूब पढ़ाया लिखाया और उसको सपोर्ट किया। जब उसे उत्तर प्रदेश पुलिस(up police) में सिपाही की नौकरी मिल गई तो वह दूरी बनाने लगी।
