Anju Nasrullah Love Story: क्या यह महज संयोग है कि एक पाकिस्तानी लड़की(seema haider) भारत में है और उसी समय एक भारतीय लड़की(anju prasad) पाकिस्तान में है. यह क्या घटनाक्रम है कि पाकिस्तान की एक मुस्लिम लड़की(seema haider pakistan) ने भारत आकर अपना धर्म बदल लिया और उसी समय भारत की एक हिंदू लड़की(anju pakistan) को पाकिस्तान बुला लिया गया? | अपने फेसबुक मित्र(nasrullah) से मिलने के लिए सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंची(anju pakistan news) एक भारतीय विवाहित महिला ने कहा कि मीडिया उसकी कहानी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है और उसकी शादी(anju nasrullah love story) करने की कोई योजना नहीं है और वह जल्द ही वापस लौटेगी।