Jharkhand Politics: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) अपने सूबे के वीवीआईपी (VVIP) और वीआईपी (VIP) को चार्टर्ड प्लेन (Chartered Plane) से दूसरे राज्यों की यात्रा करवाएंगे। झारखंड की कैबिनेट (Jharkhand Cabinet) ने एक महीने के लिए चार्टर्ड विमान को लीज पर लेने के फैसले को मंजूरी दे दी है। इस बीच अंकिता सिंह (Ankita Singh Murder Case) की हत्या और आरोपी शाहरुख (Shahrukh) की मुस्कुराती तस्वीर सामने आने के बाद पूरे राज्य में गुस्से की लहर है और लोग आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच, रायपुर (Raipur) में सत्तारूढ़ झारखंड के विधायकों ने रिजॉर्ट में रहने के लिए बीजेपी (BJP) को दोषी ठहराया और कहा कि पार्टी सरकार को अस्थिर कर रही है।